पीएम नरेंद्र मोदी आज मिर्जापुर और विंध्याचल को देंगे बड़ा तोहफा, योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और विंध्याचल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को पेयजल परियोजना की शुरुवात करेंगे जिससे यहां रहने वाले लगभग 42 लाख लोगों को फायदा होगा और पीने के पानी की समस्या खत्म होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी गांव की जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.

रविवार की सुबह आयोजन स्‍थल को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़कर पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शुरू किया जाएगा। वहीं आयोजन से एक दिन पूर्व कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा कर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी थी।

आपको बता दे कि सुबह 10:50 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सोनभद्र में आयोजन स्‍थल पहुंचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। वहीं मीरजापुर के लालगंज के हर्दीघाट बंधी के पास प्रधानमन्त्री के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई तो छानबे विधायक राहुल प्रकाश, ब्लाक प्रमुख महेन्द्र गिरि, क्षेत्रीय प्रधानगण और महिलाओंं संग ग्रामीण उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के तहत विंध्य क्षेत्र के जनपद मीरजापुर एवं सोनभद्र में 2995 राजस्व ग्रामों की 42 लाख आबादी को लाभ पहुंंचाने वाली 5555 करोड़ की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का शिलान्यास कार्यकम के लिए मंच तैयार हुआ तो अधिकारियों ने भी मंच का जायजा लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को परखा। वहीं सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा बलों की भी जिला प्रशासन ने तैनाती की है।

Share This Article