पटना: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर अस्पताल परिसर में विरोध दर्ज कराया।जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मौजूदा 20,000 रुपये का स्टाइपेंड बढ़ाकर 40,000 रुपये किया जाए।
उनका कहना है कि काम के बोझ और जिम्मेदारियों के हिसाब से उन्हें मिलने वाला स्टाइपेंड बेहद कम है। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार सरकार से मांग की जा चुकी है।प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी मंगलवार से राज्यभर में सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में मरीजों को भी बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।