NEWSPR डेस्क। पीएमसीएच में सोमवार को JNM नर्सिंग की छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। छात्रों का कहना है कि JNM की पढ़ाई को लेकर उन्होंने 3 साल का कोर्स किया था लेकिन अब उनको यहां से भगाया जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि अब हम लोग पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे। इसे लेकर छात्रों ने अस्पताल अधीक्षक को घेरते हुए जमकर बहस की।
छात्रों का कहना है कि यहां ICU से लेकर हर फैसिलिटी है। हम लोगों को वैशाली भेजा जा रहा है। जिसके कारण काफी समस्या हो रही। सदर अस्पताल का बुरा हाल है। हम लोग क्या सीखेंगे। ऐसी स्थिति में हम लड़कियां की देखभाल कौन करेगा। पीएमसीएच प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। छात्रों की सुननी चाहिए। उनकी परेशानियों को समझना चाहिए।
बता दें कि JNM के छात्राओं ने पीएमसीएच के अधीक्षक का घेराव किया। जिसके बाद उन्होंने कॉलेज, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीएमसीएच की मनमानी नहीं चलेगी।