PNB में 12 लाख की डकैती, बंदूक की नोंक पर मैनेजर और स्टाफ को बनाया बंधक, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां पीएनबी में 12 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा कि पांच अपराधी हेलमेट लगाकर हथियार के साथ बैंक में घुसे। जिसके बाद बैंक स्टाफ और ग्राहकों पिस्टल की नोंक पर डराया और जमीन पर बैठा दिया। जिसके बाद बैंक में लूट की और निकल पड़े।

पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के NH-28 के पास पीएनबी में हुई, जहां 12 लाख 21 हजार 551 की लूट की है। इस दौरान बदमाशों ने ब्रांच में मौजूद ग्राहकों के भी रुपए लूट लिए। लूट के वक्त बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुल 5 की संख्या में हैलमेट लगाए हुए हथियारबंद अपराधी पहुंचे।

बता दें कि अपराधियों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर को रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैती के दौरान में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को जमीन पर बैठा दिया। साथ ही उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट भी की गई। लूट की घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

Share This Article