अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन, शहर वासियों ने जमकर किया कविताओं का रसपान

Patna Desk

हास्य श्रृंगार वीर रसों की कविताओं की रात भर बहती रही रसधारा*रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर भागलपुर,अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन सह मित्र वसंत गोष्ठी का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर के द्वारा भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें रात भर श्रोताओं ने कवियों के एक से बढ़कर हास्य रस वीर रस श्रृंगार रस से उत्प्रोत होकर कविताओं का रसपान किया, कोई कार्यक्रम के शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई, दीप प्रज्वलन मे सामूहिक रूप से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भागलपुर के सांसद अजय मंडल , पूर्व राज्यसभा सांसद कहकसा प्रवीण, संयोजक पवन कुमार बजाज स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू , एन के यादव मौजूद थे, इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर का सहयोग भागलपुर उदय शाखा एवं सिद्धि शाखा ने की।

कवि सम्मेलन के शुरू होते ही हास्य व्यंग के कवि डॉक्टर जानी बैरागी हास्य पैरोडी के कलाकार सुदीप भोला सबरस के डॉक्टर शशिकांत यादव श्रृंगार रस के डॉक्टर भुवन मोहिनी गीतकार प्रियांशु गजेंद्र और हास्य रस के अखिलेश द्विवेदी ने समां बांध दिया, लोग एक साथ सभी तरह के कविताओं को सुना और उसका रसपान किया, वही कार्यक्रम के बीच होली के हुड़दंग की बहार भी बहती रही। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने में मारवाड़ी युवा मंच के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी लग रहे वही कार्यक्रम के दौरान शहर के दर्जनों गणमान्य चिकित्सक शिक्षाविद समाजसेवी उपस्थित थे।

Share This Article