NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले को लेकर डीएम और एसपी की हाई लेवल मीटिंग हुई है। जिसमें पुलिसवालों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। मिटिंग में शराबबंदी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि थाने के डायट सेंटर में जिले के सभी चौकीदार, दफादार, जमादार और थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग, की गई है। इस मीटिंग में जल्द से जल्द शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय के ADG ने इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत मामले की जांच जारी है। ‘FIR दर्ज कर मामले की मॉनिटरिंग जारी है। जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गोपालगंज जहरीली शराब मामले में कार्रवाई अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 10 एफआईआर दर्ज किए गए हैं और 6 वाहन भी जब्त हुए हैं।