NEWSPR DESK- जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने एनएस पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी जांच के दौरान कई बाइक सवारों का फाइन काटा गया और नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही थी.
इसी बीच एक बाइक चालक नियम को अनदेखा करते हुए जहानाबाद की ओर जा रहा था बाइक पर 3 लोग सवार थे जिसमें एक महिला भी थी पुलिस ने जब बाइक को रुकवाया तो जमकर बवाल होने लगा.
मामला को बता दें कि बाइक पर बैठे हैं दोनों लोग बिना हेलमेट के थे पुलिस ने गाड़ी रुकवाया और कागजात मांगने लगा और पुलिस ने पूछा कि आप लोग नियम का उल्लंघन करते हुए कहां जा रहे हैं इसी पर तीनों लोग पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे पुलिस ने उनसे थाने चलने को कहा इस पर तीनों उग्र हो गए और पुलिस के साथ ही मारपीट करने लगे.
इतना ही नहीं पत्थर फेंककर पुलिसकर्मी को घायल भी कर दिया पुलिस के साथ मारपीट करने के बाद बाइक सवार जहानाबाद की ओर भागने लगा घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची वही थाना अध्यक्ष रंजय कुमार और सीओ राजीव रंजन पर पत्थर फेंक कर हमला कर दिया जिसमें जियो और थानाध्यक्ष घायल हो गए घटना के बाद चालक महेश प्रसाद को सबसे अधिक चोट आई घटा में सिपाही मनोज कुमार सिंह और मुकेश कुमार भी घायल हो गया.