नवादा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से लदी ऑटो के साथ 4 धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान 72 कार्टून विदेशी शराब लदे टेम्पू समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह 3 बजे उत्पाद विभाग की टीम रजौली स्थित समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाली छोटी बड़ी वाहनों का सघन जांच कर रही थी।जांच टीम का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार कर रहे थे।वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से एक तिपहिया टेम्पू जांच चौकी पर पहुंची।जिसे तैनात उत्पाद टीम एवं पुलिस जवानों के द्वारा जांच किया गया।इस दौरान टेम्पू से 72 कार्टूनों में रहे 1800 बोतल देशी शराब बरामद हुआ।बरामद शराब की प्रत्येक बोतल में 300 एमएल देशी शराब भरी हुई थी।उन्होंने बताया कि एक कार्टून में 25 बोतल शराब थी।जब्त शराब की कुल मात्रा 540 लीटर है।शराब बरामदगी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध तस्करी करने वाले वाहन सवार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार धंधेबाजों में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत दक्षिणी डुमरी में रहने वाले तारकेश्वर राय के पुत्र आनंद राय, पटना जिला अंतर्गत बिक्रम थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी जमुना नोनीया के पुत्र नीरा नोनीया,पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 स्थित सविता ढोलक निवासी स्वर्गीय नथुनी पासवान के पुत्र राज नंदन पासवान के साथ समस्तीपुर जिला अंतर्गत परतापुर मोदीनगर के रहने वाले रामबली राय के पुत्र गोपाल कुमार के रूप में की गई है।हालांकि इस दौरान एक धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल रहा।भागे हुए धंधेबाज की पहचान पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी शिवालक यादव के पुत्र मुकेश यादव के रूप में हुई है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर मद्दनिषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।वही फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रहे है।मौके पर जांच टीम में उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा,एएसआई विनय कुमार सिंह के साथ सैप जवान व उत्पाद आरक्षी,पुलिस बल के साथ गृह रक्षक जवान शामिल थे।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article