लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले को पुलिस सिखा रही हैं सबक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद नालंदा पुलिस सजग दिख रही है। बिहार शरीफ के चौक चौराहों पर नियम को पालन नहीं करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा रही है।

पुलिस वैसे लोगों को उठक बैठक करवा रही है जो नियम को तोड़ रहे हैं | लॉकडाउन लगाए जाने का लोग स्वागत कर रहे है। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है वैसी परिस्थिति में सरकार को पहले ही लॉकडाउन लगा देना चाहिए था मगर अब लगाया गया है जिसका हम लोग स्वागत करते हैं।

साथ ही लोगों का कहना है कि केवल लॉकडाउन लगाने से इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला है बल्कि इसका सख्ती से पालन भी कराना होगा। तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं।वही बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार सुबह होते ही गश्ती दल के साथ सड़को पर घूम घूम कर कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे है।ताकि किसी तरह से कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।

Share This Article