पुलिस ने चोरी मामले में चार अपराधियों को हथियार-गहने समेत अन्य चीजों के साथ किया गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में बेच देते थे चोरी के गहने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। जहां रामपुर पुलिस ने हाल के दिनों में बढ़ती मोबाइल व सोने की चेन स्नेचिंग गिरोह की सक्रियता देखते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना रामपुर निवासी शिवम कुमार उर्फ शुभम कुमार और डोभी निवासी सुरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान उनके पास से पुलिस ने चोरी के कुल 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक काले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल, और 16 ग्राम सोना भी बरामद किया है। मामले में सिटी डीएसपी पीके साहू ने बताया कि पकड़े गए अपराधी शिवम और शुभम कुमार ने अपनी स्वीकृति बयान में बताया है कि छीने गए आभूषण टावर चौक के पास स्थित ज्वेलर्स सुरेंद्र कुमार और ब्रह्मदेव वर्मा के पास बेचा करता था।

जिसे वह गला कर परिवर्तित कर आभूषण बना देता था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शुभम के विरूध पूर्व से ही शहर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध केस दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस ने चोरों के कहने पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आभूषण दुकान के संचालकों पर भी शिकंजा होगा।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article