भागलपुर में पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, तीन विभिन्न मामलों का हुआ खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस ने तीन मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 28 जनवरी को ललमटिया थाना क्षेत्र में छात्र राजेश की हत्या और 10 जनवरी को बरारी थाना क्षेत्र में मछली कारोबारी राजेश की गोली मारकर जख्मी करने मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।

वहीं गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार और विधि व्यवस्था डीएसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र में छात्र राजेश की हत्या मामले में साहेबगंज निवासी विदेशी यादव के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। राजीव सुपारिकिलर है उसने पैसे के लिए राजेश की हत्या की थी। वहीं बरारी थाना क्षेत्र के निलकोठी में मछली कारोबारी को गोली मारकर जख्मी करने मामले में बरारी थाना क्षेत्र के ही छोटन यादव के बेटे कारू यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसपर कई अपराधीक मामले दर्ज हैं।

तीसरे मामले में लोदीपुर थाना क्षेत्र से दो गांजा तस्करों को गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी कुमार गौरव ने बताया कि अगरतला से तस्कर चन्दन कुमार गांजा लेकर आया था। उसे वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो और तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर तस्कर जयकिशोर मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article