जीटी रोड पर धान लदे ट्रक लूटने में 4 लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्रेज़ा कार भी जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जीटी रोड पर बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप शिवशंकर कुमार नामक ट्रक चालक से ब्रेजा गाड़ी पर पांच अज्ञात अपराधियों ने ट्रक और पैसा लूट लिया। ट्रक चालक शिवशंकर कुमार और खलासी दुर्गेश कुमार के साथ मारपीट कर 6 हजार रुपए और धान से लदा ट्रक जिसका नम्बर NL 01L 2934 है, लूट लिया। लुटेरे लूटे गए ट्रक को लेकर भाग रहे थे.

इसी क्रम में बारुण थाना की रात्रि गश्ती वाहन को सनथुआ मोड़ के समीप सामने से आता देखकर सभी अपराधी अपहृत ट्रक और खुद की ब्रेजा गाड़ी जिसका नम्बर BR 24 AF 1628 है को छोड़कर भागने लगे। बारुण थाना के गश्ती वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और बल द्वारा ब्रेजा गाड़ी के चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और लूटा गया ट्रक भी बरामद किया गया।

इस घटना के संदर्भ में बारुण थाना कांड संख्या 523/22 में 6 दिसंबर को भारतीय दंड विधि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष और जिला सूचना इकाई के द्वारा सफल करते हुए घटना में संयुक्त को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बताया कि कांड अनुसंधान के अंतर्गत है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। जिनमें रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी श्यामलाल, बिक्रमगंज थाना के सिलौटा गांव निवासी पिंटू कुमार, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सदानंद साह, सासाराम थाना के वजीरगंज गांव निवासी सुधांशु सिंह हैं।

लुटेरों से लुटा गया ट्रक, 6 हजार रुपए और लूट में प्रयुक्त ब्रेज़ा कार को जब्त किया गया है।
गश्ती के दौरान इस मामले में कार्रवाई करने में बारुण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक जैनेंद्र कुमार भारती, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश मंडल, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम, जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद और अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Share This Article