पटना मैं अपराध की योजना बनाते 4 शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया अरेस्ट, जिले में अलग-अलग जगहों पर करते थे लूट की वारदात

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- राजधानी पटना में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुटी हुई है। इसी क्रम में गौरीचक थाना की पुलिस ने 4 लुटेरे को हथियार समेत अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। गौरीचक थाना के अलबक्सपुर के समीप से पुलिस ने चार शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई है।

गिरफ्तार सभी लोगो का एक लुटेरा गिरोह से संबंध था। जिसका मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। गौरीचक थाने के पुलिस को सूचना मिली कि सात-आठ की संख्या में कुछ लोग अलबक्सपुर के समीप सड़क पर जमा है। जो शायद किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को आते देख वहां भगदड़ मच गई। सभी भागने लगे। पुलिस ने चार लोगों को किसी तरह पकड़ा। सभी से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। गौरीचक थाना के एसएचओ लालमुनि दुबे

से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार राजू कुमार और एक अन्य अपराधी गौरीचक थाना इलाके के रहने वाले हैं। जबकि मनीष छपरा और हार्दिक जम्मू का रहने वाला है। इनका एक गिरोह है जो जिले में घूम घूमकर लूट की घटना को अंजाम देता था। मुख्य आरोपी समेत अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनकी आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article