ढाई करोड़ के चरस के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष के गुप्त सूचना पर तुरकौलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपए के चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। तस्कर की बाइक व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भगने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मठवा गांव का मोहम्मद इरसाद हैं। फरार साथी उसी के गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी हैं। बताया जाता है कि एसपी मोतिहारी से एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता, तुरकौलिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि छपवा के रास्ते तुरकौलिया के तरफ चरस की एक बड़ी खेप तस्कर ले जाने वाले हैं। एसपी से सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना पुलिस छपवा- तुरकौलिया मुख्यपथ की ओर जा ही रहे थे कि पुलिस जीप देखकर एक बाइक पर सवार दो युवक पिठू बैग लिये तेजी से तुरकौलिया चौक की ओर भागने लगे। शक होने पर करीब 10 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने शंकर सरैया कोटवा पथ पर बभनौलिया टिकैता मोड़ के समीप से तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जबकि दूसरा तस्कर किसी तरह भाग निकला। जब्त चरस 19 पॉकेट में करीब 9 किलो 600 ग्राम हैं। बताया जाता है कि दोनों तस्कर नेपाल के रास्ते चरस लाकर दूसरे प्रदेश में डिलेवरी करने वाले थे। पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी हैं। पूछताछ में तस्कर ने अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया हैं। पुलिस उसके साथियों का नाम बताने से परहेज कर रही हैं. बताये नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

Share This Article