पुलिस ने छोटे सरकार को किया गिरफ्तार, पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के भाइयों की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफास

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। पटना पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के दो सगे भाइयों की हुई हत्या के मामले में पटना पुलिस ने कुख्यात छोटे सरकार उर्फ़ अभिषेक और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 31 मई को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दोनों की गोली मारकर की हत्या कर दी गई थी. वहीं इसके पहले 26 अप्रैल को चितरंजन सिंह के सगे चाचा अभिराम शर्मा को जहानाबाद में उनके आवास में घुसकर एवं भतीजे दिनेश शर्मा को मसौढ़ी स्थित उनकी दुकान में घुसकर आधे घंटे के अंतराल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

आपको बता दे कि पुलिस के अनुसार 1992 में गठित पांडव सेना के बचे हुए सदस्य संजय सिंह एवं चितरंजन सिंह के बीच वर्षों से चली आ रही अदावत में ये हत्याएं हुई थी. इसी मामले में एक और हत्या 26 मई को जहानाबाद के तरेगना रेल थाना क्षेत्र में सुधीर कुमार की हुई थी जो संजय सिंह का करीबी था. पुलिस ने इन पांच हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की और जांच शुरू की.

तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से स्पष्ट हुआ हत्याओं को अंजाम देने में संजय सिंह का सहयोगी और उसका दाहिना हाथ कहा जाने वाला बिहटा का सिकंदरपुर थाना निवासी छोटे सरकार उर्फ़ अभिषेक है जो पेशेवर अपराधी है और पूर्व में भी कई घटनाओं में शामिल रहा है. वह अपने भाई राहुल के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. पुलिस ने दोनों भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक मैग्जीन, नौ जिन्दा कारतूस, एक बाइक सहित घटना में उपयोग किया गया कपड़ा को बरामद किया है.

Share This Article