दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ मांगी थी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। गैंगस्टर के साथ दिल्ली पुलिस का दारोगा रंगदारी मांगता था. अपने ड्यूटी से अधिक वह रंगदारी मांगने में ही बिजी रहता था. जिसके बाद पुलिस ने उससे ही गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई दिल्ली के हौजखास पुलिस ने की है.

दारोगा राजबीर सिंह पर आरोप है कि वह हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और 5 लाख के इनामी संदीप के साथ मिलकर रंगदारी मांगता था. उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाता और दोनों पैसे को बांट लेते थे. जब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो दारोगा का नाम सामने आया था.

जिस दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया उससे बेहतरीन काम के लिए गैलेंट्री अवार्ड मिल चुका है. फिलहाल वह साउथ वेस्ट की पीसीआर यूनिट में तैनात है. वह स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में भी रह चुका है. दारोगा के साथ-साथ पुलिस ने गैंगस्टर के चार सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बारे में पुलिस ने बताया कि एक बिल्डर ने जून में केस दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज करवाई थी. कॉल करने वाला ने कहा था कि 2 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उसके पूरे परिवार की हत्या कर देगा. जब जांच शुरू हुई तो आंच दारोगा तक पहुंच गई.

Share This Article