भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के महज 500 मीटर की दूरी पर कुख्यात अपराधी आनंद शाह के घर पुलिस ने छापेमारी की, तकरीबन डेढ़ घंटे के इस छापामारी के दौरान आनंद शाह एक घर के बालकोनी में छुपा हुआ था.
जब पुलिस की दविस पड़ी तो वह डर से घर के बालकोनी से बाहर निकला, इनामी अपराधी आनंद शाह को पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा और पुलिस ने उसे पकड़कर बाईपास थाने ले गई, आनंद शाह का आपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर कई मामलों में 20 से अधिक केस है। यह एक इनामी अपराधी था। इस छापेमारी दल में बाईपास थाने की पूरी टीम और बजरा टीम मौजूद थी। यह घटना आज 22 मार्च शनिवार तकरीबन 10:30 बजे की है।