मधुबनी पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ 1 अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़े वारदात की बना रहे थे योजना, 3 भागने में कामयाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मधुबनी की बेनीपट्टी पुलिस ने मंगलवार रात को लोडेड पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन लोग पुलिस के शिकंजे से निकलकर फरार हो गए। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया गांव निवासी निकेश कुमार झा के रूप में की गई है। युवक के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और पांच राउंड गोली भी बरामद की गई है।

इसके अलावा पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी जब्त की है। डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पाली पुल के पास दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत ही बनकट्टा पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर सभी अपराधी भागने लगे।

वहीं रात का वक्त था तो अंधेरे और लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर तीन अपराधी वहां से भाग निकले लेकिन एक अपराधी निकेश को पुलिस टीम ने खदेड़कर दबोच लिया। वहीं हिरासत में लिए गए अपराधी की तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी निकेश के साथ जो तीन अन्य अपराधी थे, उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही और जल्द फरार अपराधियों को भी दबोच लिया जाएगा।

मधुबनी से हिरेन पासवान की रिपोर्ट

Share This Article