सुशील कुमार मोदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लकड़ी के टुकड़े के सहारे निकाल लेते थे एटीएम से रूपये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बहादुरपुर थाना अंतर्गत संदलपुर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में फ्रॉड करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बताया जा रहा है कि दोनों चोर जैसे ही एटीएम में घुसे वैसे ही बैंक के लोगों ने एटीएम का शटर गिराकर बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना पुलिस वहां पहुंची और दो एटीएम चोर को गिरफ्तार कर लिया चोर की निशानदेही पर पुलिस ने दो फरार साथियों में से एक साथी सुशील कुमार मोदी को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी के पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड 37 हजार रुपया, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, महंगा मोबाइल का कपड़ा एवं अन्य सामान खरीदने का 11 जनवरी से 30 मई तक का राजधानी में अलग-अलग एटीएम से पैसा निकालने का रसीद, एक काला रंग का प्लाईवुड का टुकड़ा, बताया जा रहा है कि लकड़ी के टुकड़े को काला रंग का पट्टी काटकर चिपका दिया जाता था.

एटीएम मशीन के शटर बॉक्स के मुंह में डाल दिया जाता था जिससे कस्टमर का पैसा निकालते समय उनका पैसा शटर बॉक्स के मुंह में लकड़ी के टुकड़ा के नीचे फंस जाता था तथा अपराधकर्मी बाहर निगरानी करते रहते थे एवं कस्टमर के जाने के बाद उसका पैसा लकड़ी का पट्टी निकाल कर निकाल लेते थे. ऐसे करके चोरों ने लाखों रुपए निकाल चुके हैं

Share This Article