जमीनी विवाद के हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में बीते 21 अगस्त की रात गांव निवासी फूलन शर्मा का जमीन विवाद को लेकर सोए अवस्था में उसके पड़ोसी मिथुन मंडल सहित अन्य आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपित मिथुन मंडल गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।पुलिस ने तकनिकी अनुसंधान आधार पर बीते बुधवार को जोगसर थाना क्षेत्र स्थित मोक्षदा स्कूल के समीप से मिथुन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन मंडल न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का फिराक में था।वह वकील से मिलने जा रहा था।

लेकिन इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस बलों ने उसे दबोच लिया। बता दें कि मिथुन मंडल के घर से उत्पाद विभाग की टीम ने छह टन अवैध भांग भी बरामद किया था। मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया था कि मिथुन अवैध नशा का कारोबार करता है।जिसकी अवैध कमाई से वह अपराधियों को संरक्षण देकर क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा करता है।मामले में संज्ञान लेते हुए जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर से भारी मात्रा में भांग और पैकिंग करने का समान बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई थी।नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित मिथुन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है।इससे पहले दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Share This Article