भागलपुर पुलिस के द्वारा टॉप 10 की सूची में शामिल एवं हत्याकांड में फरार चल रहे औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद हाशिम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। मोहम्मद हाशिम के ऊपर भागलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास ,सामूहिक बलात्कार सहित कई मामले दर्ज थे।
भागलपुर पुलिस पिछले कई दिनों से मोहम्मद हाशिम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि मोहम्मद हाशिम की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था और इस टीम में शामिल औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना प्रभारी के साथ डीआईयू की टीम को भी लगाया गया था।