नाबालिग से घिनौनी हरकत करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना राजीवनगर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से घिनाैनी हरकत करने के मामले में पुलिस ने आराेपी युवक आलाेक कुमार उर्फ सन्नी काे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पीड़िता ने 16 जून काे राजीवनगर थाना में केस दर्ज किया था। आलाेक पर रेप व पाॅक्से एक्ट की धराओ के तहत केस दर्ज हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार काे राजीवनगर थाना इलाके के ही एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानेदार कृष्ण कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि मां से आलाेक की दाेस्ती फेसबुक से हुई थी। उसके बाद आलाेक ने शादी करने का झांसा देकर रांची से मां काे बुला लिया। मैं भी साथ में आ गई। इस दाैरान आलाेक ने मां से 14 लाख रुपए ऑनलाइन लिए। इसमें 4 लाख वापस कर दिया पर 10 लाख बकाया रह गया। बकाैल नाबालिग आलाेक मेरे घर आता-जाता था। तब मां काम पर जाती ताे वह मुझसे घिनाैनी हरकत करता था। हालांकि आराेपित की मां नीलम चाैधरी का कहना है कि यह मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। पैसे ऐठने के लिए यह सब साजिश रची गई और बेटी से आलाेक पर झूठा केस करा दिया गया। इससे पहले भी नाबालिग की मां ने आलाेक पर मारपीट और पैसे लेने का केस दर्ज कराया था। नीलम का कहना है कि हम लाेगाें ने भी उसकी मां पर मारपीट और ब्लैकमेल करने का केस किया था।

Share This Article