9 चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

राजधानी पटना में पुलिस की बढ़ी गस्ती के बावजूद भी शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देंकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस भी शातिर चोरों को पकड़ने से बाज नहीं आ रही है, और इसी कड़ी में एक बार फिर पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत 9 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे फरार चल रहे चोरों को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि चोरों के पास से चोरी किए गए सामान, ज्वेलरी सहित एक लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार सभी शातिर चोर पटना सिटी इलाके के रहने वाले हैं। वही इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि विगत दिनों पाटलिपुत्र इलाके में 9 चोरी की घटनाओं को इन शातिर चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया है। इस गिरोह में एक और शातिर चोर शामिल है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है।

Share This Article