NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित एक एटीएम को काट पैसे लूटने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल तीन अपराधी कटर मशीन के साथ एटीएम में घुसे थे, जैसे ही एटीएम काटना शुरू किया कि इसकी सूचना नयी मुंबई स्थित बैंक के हेड ब्रांच में मिल गयी. इसके बाद मुंबई से स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएम काट रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अल्पना मार्केट में इंडसइंड बैंक का एटीएम है. अपराधी यहीं मशीन काट कर लाखों रुपये कैश लूटने पहुंचे थे. घटना गुरुवार की अहले सुबह चार बजे के करीब की है. गिरफ्तार अपराधियों में शत्रुध्न कुमार, अभिषेक कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों अपराधी पटना के ही गोसांईं टोले के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार दो अपराधी एटीएम के अंदर थे और एक बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था.
अपराधी मशीन को काटने के लिए खंती समेत अन्य औजार लेकर पहुंचे थे. एक साथ पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की गयी थी, लेकिन उखाड़ नहीं पाये. इसके बाद मशीन का मॉनिटर ही तोड़ दिया. कैश के चेस्ट प्वाइंट को जब तोड़ने लगे, तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गयी. थानेदार एसके शाही ने बताया कि जानकारी मिलते ही अपनी टीम को मौके पर भेजा. वहां जाने पर टीम ने पाया कि दो अपराधी अंदर में मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…