दवा दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मरपीट और हवाई फायरिंग करने वाला दाे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

पटना के अशाेक राजपथ स्थित भाेजपुर फार्मा में घुसकर दुकानदार और उनके दाे स्टाफ के साथ मारपीट करने और 2 राउंड फयरिंग करने के मामले में पुलिस ने दाे आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया है। टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आयुष कुमार और विक्की प्रकाश काे पटना के फतुहा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के डर से दोनों आरोपित फतुहा में छुपे हुए थे। वही डीएसपी ने बताया कि पीएमसीएच में आयुष का एम्बुलेंस चलता है और पीएमसीएच में भर्ती मरीजों के परिजनों को बहला फुसला कर निजी अस्पताल में ले जाता था। जोसके एवज में कमीशन मिलता था।डीसीपी ने बताया कि आयुष दवा दिलवाने का भी काम करता था जिसके एवज में कमीशन मिलता था। और वही कमीशन को लेक़र पहले तो दुकानदार शिवम और स्टाफ से बहस हुई। जिसके बाद आयुष चला गया।

लेकिन फिर कुछ देर में ही आकर आयुष अपने सहयोगियों के साथ आकर पहले तो अपहरण करने की कोशिश की जब आरोपी असफल हुए तो दुकानदार के ऊपर गोली चला दी। एक गोली शटर में लगी तो वशी दूसरी गोली दुकानदार को छू कर निकल गई।गनीमत ये रही कि गोली दुकानदार को छू कर निकाल गई।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बुलेट गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही जब पुलिस ने आरोपी से पूछा कि घटना में उपयुक्त करने वाले हथियार कहा है तो आरोपी ने बताया कि हथियार किसी नाली में फेंक दियाहै. घटना बीते 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे की है जब अपराधी दुकान में बैठे शिवम के साथ मारपीट करने लगे। शिवम काे दुकान से खींचकर कर अगवा करने की काेशिश की पर उसे नहीं ले जा सके। जिसके बाद आरोपी आकर गोली चला दी। हालांकि अभी भी इस मामले में एक आरोपी फरार बताए जा रहे है।

Share This Article