साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक को किया जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चार किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़ाये धंधेबाज उत्तरप्रदेश के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला विजय यादव का बेटा शिवाजी यादव और भभुआ थाना क्षेत्र के देनवा गांव के रहने वाले मार्केंडय बिंद का बेटा संजय कुमार है। चैनपुर पुलिस ने चार किलो 600 ग्राम गांजा के साथ उक्त दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक भी जब्त कर ली है।

बता दें कि चैनपुर पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार धंधेबाज यूपी से गांजे की खेप लेकर कोइंदी के रास्ते आ रहे हैं। जिसके बाद थानेदार संजय कुमार ने गश्ती में निकले एसआइ शंभू कुमार को निर्देश दिया। जिसके बाद एसआइ शंभु कुमार कोइंदी गांव के समीप पहुंच मुख्य सड़क पर वाहनों जांच में जुट गये। इस बीच एक तेज रफ्तार बाइक आयी। बाइक पर दो लोग बैठे थे। पुलिस को वाहन जांच देख बाइक सवार दोनों लोग बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके दोनों को भागते हुए पुलिसबलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने उन लोगों के द्वारा लिये गये बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए दोनों धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद गांजा समेत धंधेबाजों को थाने लाया गया गया। जहां से दोनों धंधेबाजों को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Share This Article