नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के उगावां गांव में 17 अक्टूबर को प्राथमिक स्कूल की छत पर जितेंद्र रविदास का शव मिला। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की। छत पर खून मिला और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जांच में पता चला कि मृतक की बेटी और गांव के अजय रविदास के बीच प्रेम संबंध थे।
मृतक को यह बात नागवार गुजरी और उसने बेटी का फोन तोड़ दिया।इसी से नाराज अजय ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मृतक को रास्ते से हटाने की साजिश रची। घटना के दिन अजय ने मृतक को स्कूल की छत पर बुलाया और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग का विरोध करना जितेंद्र रविदास की हत्या हुई।फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तकनीकी साक्ष्य समेत अन्य सबूत जुटाए गए हैं। वही लहेरी थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग मामले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसमें दो लोग को गिरफ्तार किया है।