NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस थाना में आवेदन बदलवाने व मैनेज करने मव व्यस्त है। वही पुलिस की व्यस्तता के लाभ उठाकर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में जुटे है। मुख्यालय के व्यस्त शहर की गश्ती की पोल खोलते हुए चोरों ने एक ही रात में दो मोबाइल दुकान का शटर काटकर लाखो रुपया लेकर चलती बनी। इसकी भनक गश्ती टीम तक को नही लगी। सुबह सुबह धनतेरस पर दुकान खोलने व्यव्सायी पहुचे तो दुकान का शटर देख उड़ गई होश।
मामला छतौनी क्षेत्र के मेन रोड स्थित सनराज मोबाइल व नगर थाना के चित्रमन्दिर हॉल केम्पस में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी का बताया जा रहा है। शहर में दो दिन पूर्व छतौनी थाना क्षेत्र में टाइल्स चोरी करते पकड़े गए एक व्यक्ति के लिए थाना में पंचायती कराकर आवेदन बदलवाकर को छोड़ने की चर्चा शहर जोड़ो पर है।चोरी के टाइल्स कार पर लोड करते व पकड़े गए दोनों व्यक्ति का सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हुआ था। उसके बाद भी थाना में मामला जाते मैनेज की खेल की चर्चा जोड़ो पर है। एक ही रात शहर के दो दुकानों में शटर काटकर चोरी की दो दो घटना से सनसनी फैल गयी है ।वही सूचना पर पुलिस पहुचकर जांच में जुटी है।
मोतिहारी में पुलिस गश्ती की पोल खोलते हुए चोरों ने एक ही रात में दो मोबाइल दुकान का शटर काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए छतौनी थाना के शहर के मेन रोड में मोबाइल दुकान का शटर काटकर लाखो की मोबाइल सहित समान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। छतौनी थाना के स्टेट बैंक के समीप सनराइज मोबाइल दुकान में चोरी की घटना बतायी जा रही है। दुकान मालिक के अनुसार धनतेरस के अवसर पर बेचने के लिए लगभग दस लाख से अधिक का मोबाइल रखा गया था। वही दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के चित्रमन्दिर परिसर स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना होने की बात बतायी जा रही है।सूचना पर पुलिस पहुचकर जांच में जुटी है।