भागलपुर में खेल में व्यस्त रही पुलिस, अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक कर्मी से उड़ाए 13.30 लाख रूपए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपरधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म होते जा रहा है। हर दिन लूट, हत्या जैसे घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चौनोती दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है, जहां मंगलवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक कर्मी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 13 लाख ₹30 हजार रुपए लूट ली। घटना कटिहार नवगछिया सीमा क्षेत्र के एनएच 31 पर की है।

बताया जा रहा है कि रंगरा ओपी एनएच 31 और कटिहार सीमा के कुर्सेला सीमा क्षेत्र के पास नवगछिया से कुर्सेला जा रहे हैं एचडीएफसी बैंक के कर्मी से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 13 लाख 30 हजार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित बैंक कर्मी घटना की सूचना रंगरा थाना पुलिस क्षेत्र को दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची रंगरा पुलिस ने पीड़ित से सारी जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

बता दें कि बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में कल बैडमिंटन खेल का आयोजन भी किया गया था।  थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। इसी दौरान पुलिस खेल में मस्त रही और इधर अपराधी 13 लाख ₹30 हजार रुपए लूट कर चलते बने। पीड़ित एचडीएफसी के केशीयर रेशम चौधरी ने बताया कि 2 अपाची बाइक से चार अपराधियों ने पीछा किया।  मैं और मेरा एक साथी एक ही बाइक पर कुर्सेला एचडीएफसी बैंक में 13 लाख 30 हजार रुपए जमा करने जा रहे थे। इसी बीच कुर्सेला और रंगरा थाना क्षेत्र बॉर्डर के पास पिस्टल का भय दिखाते हुए ओवरटेक करते हुए बाइक को रुकवाया और 13 लाख 30 हजार की लूटकर चल दिए। मामले की जानकारी कुर्सेला पुलिस को दी गई। लेकिन कुर्सेला पुलिस ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि यह मेरा क्षेत्र नहीं है। करीब 1 घंटे के बाद पीड़ित रंगरा थाना आए और थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गईं। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को घटना की सूचना मिली हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article