छापेमारी करने आई पुलिस पर समस्तीपुर में हमला, AK-47 भी लूटी… दो पुलिसकर्मी घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना के सोनवर्षा चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम छापेमारी करने आई वैशाली पुलिस के जवानों पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों ने पुलिसकर्मी के दो मोबाइल और एक AK-47 राइफल भी लूट ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि वैशाली से 6 पुलिसकर्मी छापेमारी करने मुफ्फसिल थाना के सोनवर्षा चौक के समीप आए थे। एक दुकान में बैठने के दौरान कुछ लोगों ने हथियार देख पुलिसवालों को अपराधी समझकर हमला कर दिया।

हमले में दो पुलिसकर्मी मंजूर अली और प्रियतम कुमार पुष्पम घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पुलिसकर्मी बिना वर्दी के थे। इस वजह से लोगों ने उन्हें अपराधी समझकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमला होते ही पुलिसवालों ने विरोध करना चाहा लेकिन भीड़ को देख उनकी एक न चली। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हालांकि अभीतक इस बात की पता नहीं चल सका है कि वैशाली पुलिस किस मामले को लेकर समस्तीपुर आई थी। वहीं मुफ्फसिल पुलिस लूटे गए हथियार की खोजबीन में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी एसपी अमित कुमार ने हथियार लूटे जाने की पुष्टि की है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

Share This Article