मुंगेर में पुलिस ने 5 शराब तस्करों को पकड़ा, 1200 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद, पुलिस लिखा हुआ स्कॉर्पियो जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस ने  एनएच-80 स्थित मस्जिद मोड़ के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस शराब की ढुलाई पुलिस का बोर्ड लगा हुआ स्कार्पियों वाहन से किया जा रहा था। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें एक लखीसराय और तीन मुंगेर का रहने वाला है। मुंगेर पुलिस ने कुल 387 बोतल यानी 138.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जो हिमाचल प्रदेश उत्पाद का है। पुलिस ने जेएच0595-4815 नंबर की स्कॉर्पियों वाहन से शराब बरामद किया। जिसके आगे नेम प्लेट लगा हुआ था और उस पर पुलिस लिखा हुआ था।

माना जा रहा है कि वाहन का नंबर भी गलत है। जबकि पुलिस से बचने के लिए शराब कारोबारियों ने पुलिस का बोर्ड लगा रखा था। ताकि आसानी से शराब को निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। वहीं बरियारपुर पुलिस के द्वारा गांधी नगर के पोल्ट्री फ्रॉम से 878 बोतल बरामद किया इस मामले में पुलिस चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया । एसपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है । और यही वजह है कि पुलिस को सफलता मिल रही है ।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article