पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा 8.8 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर शराब एवं मादक पदार्थों को लेकर लगातार भागलपुर पुलिस सतर्क रह रही है इसी बीच भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में पुलिस जिला नवगछिया के एसपी पूरन झा के निर्देश पर लगातार नौगछिया पुलिस डे नाइट पेट्रोलिंग में सख्ती बरते हुए संदेहास्पद वाहनों की विशेष चेकिंग करती है. इस बीच NH _31 पर पेट्रोलिंग के दौरान नवगछिया पुलिस द्वारा संदेह होने पर एक सफेद टाटा की Tiago कार को रुकवाया गया जांच के दौरान करीब 8.8 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर की पहचान सौरभ कुमार पिता दिनेश यादव गांव गोसाई गांव के रूप में हुई. बता दें की पेट्रोलिंग के दौरान न 31 पर दीपक ट्रांसपोर्ट के पास पेट्रोलिंग वहां को शक हुआ कि एक कर की ड्राइविंग की स्पीड अधिक हो गई है. पुलिस द्वारा कार को रुकवा कर जांच किया गया तो उसमें गांजा पाया गया और पूर्ण रूपेण जांच करने पर इसकी सत्यता सामने आई.

इस मामले में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सौरभ से पूछताछ की जा रही है वहीं इस छापेमारी टीम में पुलिस और निरीक्षक धीरज कुमार एसके अमन एवं सशस्त्र बल शामिल थे.एसपी पुराण झा ने इस सफल उद्वेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को 1 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत की जाने की बात कही है गिरफ्तार गोसाईगांव निवासी सौरभ कुमार का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा था जो कि भागलपुर के सबौर थाना में मामला दर्ज है.गिरफ्तार अभियुक्त से लगातार नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार एवं नवगछिया थानाअध्यक्ष रविशंकर कुमार पूछताछ कर रहे हैं एवं उनसे प्राप्त जानकारी पर उनके अन्य साथियों के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है.

Share This Article