पटना में BPSC अभ्यर्थियों को भड़काने और फंडिंग करने वाले की जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

पटना में BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज के बाद से राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर पटना से दिल्ली तक बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं, पटना पुलिस और प्रशासन ने इस आंदोलन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रशासन का कहना है कि आंदोलन को भड़काने और संगठित करने के लिए दिल्ली से फंडिंग की जा रही है।

शिक्षक रोहित कुमार को बताया गया मास्टरमाइंड-

सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस ने दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक रोहित कुमार को इस आंदोलन का मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोहित कुमार ने अभ्यर्थियों को भड़काकर संगठित किया और उन्हें BPSC कार्यालय का घेराव करने के लिए उकसाया।

“दिल्ली से पटना आया था आरोपीपटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि रोहित कुमार हाल ही में दिल्ली से अपने कुछ साथियों और लड़कियों के साथ पटना आया था। ये सभी खुद को BPSC अभ्यर्थी बताकर प्रदर्शन में शामिल हुए। पुलिस का मानना है कि इस आंदोलन के पीछे बाहरी लोगों का हाथ है और इसके लिए दूसरे राज्यों से फंडिंग की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि आंदोलन के पीछे बड़ी साजिश की जांच जारी है, और फंडिंग के स्रोत का पता लगाने के लिए ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) को रिपोर्ट भेजी जाएगी।राजनीतिक दलों ने लाठीचार्ज की निंदा कीबुधवार को BPSC कार्यालय के बाहर आंदोलनरत छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं।

Share This Article