NEWSPR डेस्क। नवादा के सदर थाना में पुलिसवालों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ है। पुलिस लाइन में आपस में भिड़े पुलिसवाले ने एक दूसरे को पटक-पटककर खूब मार पिटाई की है। पुलिसवालों के बीच हुई इस मारपीट की घटना में कई सिपाहियों का सिर भी फट गया तो वहीं कई अन्य पुलिसवालों को भी गंभीर चोटे आई। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा। वीडियो में कई लोग सिविल ड्रेस में दिख रहे। कई पुलिसकर्मी और जिले के सीनियर अफसर भी नजर आ रहे।
बताया जा रहा कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के दौरान यह घटना हुई है। चुनाव में खड़े दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक सिपाही घायल हो गए। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के हाथों में लाठी-डंडे देखे जा रहे हैं। आपस में सिपाहियों को एक दूसरे को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते भी सुना जा रहा। ये पुलिसवाले रोड पर भी एक दूसरे को खदेड़ते और दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवादा के अभियान एएसपी और डीएसपी भी इनकी लड़ाई छुड़ाने में काफी देर तक नाकाम रहे। सीनियर अफसर लाउडस्पीकर के माध्यम से सिपाहियों को रोकने का प्रयास करते रहें लेकिन पुलिसकर्मियों ने अधिकारी की एक न सुनी और वे एक दूसरे पर लात-जूता बरसाते रहें। बताया जा रहा कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को जमा कराते ही यह बवाल शुरू हो हया था। चुनाव में खड़े एक पक्ष ने चुनाव पर्यवेक्षक संदीप यादव पर पक्षपात का आरोप लगाया, इस बीच माहौल काफी गर्म हो गया है और पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए।