पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 90 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, डिलीवरी का तरीका जानकर हो जाएंगे दंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ विशेष अभियान में रविवार को जोकीहाट थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे 90 किलो गांजा को बरामद किया. बताया जा रहा है कि नशा और नशेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश जिले के सभी थानेदारों को दिया था. इसी क्रम में जोकीहाट थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सिलीगुड़ी से जोकीहाट के रास्ते एक कार से गांजा समस्तीपुर भेजा जा रहा है.

सूचना के बाद स्वयं थानाध्यक्ष और पुलिस बल वाहन जांच में जुट गए. इसी दौरान पहले से मिले कार्यक्रम नंबर के आधार पर एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं कार की तलाशी ली तो पहली बार में पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने सोर्स से फिर से बात की और पुख्ता रिपोर्ट होने की बात कही. दोबारा पुलिस ने गहनता से जांच की तो पीछे के डिक्की में लगे साउंड बॉक्स को खोला तो उसमें से 14 बड़े और 10 छोटे पैकेट मिले जिसका कुल वजन 90 किलो से अधिक है.

गांजा तस्करी के मामले में जोकीहाट थाना पुलिस ने ड्राइवर समेत दो को गिरफ्तार किया है जिसमें एक गाड़ी का ड्राइवर अमरजीत पासवान जो वैशाली जिले के जंदाहा का रहने वाला है, जबकि दूसरा विकास कुमार गुप्ता समस्तीपुर के चकलालसाही का रहने वाला है. गांजा की डिलीवरी समस्तीपुर में मुसरीघरारी के एचपी और इंडियन पेट्रोल पंप के बीच दिया जाना था.

 

Share This Article