NEWSPR DESK- रोहतास पुलिस के द्वारा अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई कर गुप्त सूचना के आधार पर लूट -छिनतई के तकरीबन 54 मोबाइल को बरामद किया है यह बरामदगी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी- लूट- व गुम हुए मोबाइल फोन है ।
रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल टीम के द्वारा तकनीकी मदद से 54 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा होता है
कि,गुम के साथ साथ चोरी -लूट सहित छीने हुए मोबाइल फोन से अपराधी वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल करतें हैं जिसके मद्देनजर जिले के सभी एसएचओ को अपराध नियंत्रण हेतु ऐसे मोबाइल को ट्रैक करने के टास्क दिए गए थे ।
बताया कि जिला सूचना इकाई रोहतास के द्वारा ऐसे मोबाइल फोन को ट्रैक कर कुल 54 मोबाइल की बरामदगी की गई है बरामद मोबाइल को उनके को सौंपा जा रहा है निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है साथ ही इससे अपराधिक घटनाओं में कमी हुई आएगी ।