OYO होटल में पुलिस ने मारा रेड, प्रेमिका के साथ जाम छलकाते बैंककर्मी गिरफ्तार, मैनेजर के साथ स्टाफ भी गिरफ्तार, कमरा को पुलिस ने किया सील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराब बंदी को सुचारु रूप से लागु करने के लिए पुलिस के साथ अब उत्पाद विभाग भी एक्टिव मोड में आ गया है. और यही वजह है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. और आये दिन तस्कर सहित पियक्कड़ गिरफ्तार हो रहे है. होटल से लेकर मुशहरी तक पुलिस की पैनी नजर है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एजी काॅलोनी के ओयो होटल के कमरा नंबर 103 से पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को शराब पीते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मखदुमपुर का रहने वाला प्रेमी रोहित कुमार ICICI बैंक, जबकि सगुना मोड़ की मोनालिसा एक निजी कंपनी में काम करती है। दोनों MBA कर चुके हैं।

प्रेमी-प्रेमिका के साथ साथ पुलिस ने होटल के मैनेजर पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार और होटल कर्मी जहानाबाद के नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह कार्रवाई रविवार की देर रात की। सोमवार को चारों को जेल भेज दिया गया। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि ‘कमरा नंबर 103 से शराब की एक बोतल भी बरामद की गई। उसकी कीमत बाजार में लगभग 3,500 रुपए है।

होटल के मैनेजर और स्टाफ ने ही प्रेमी युगल को शराब उपलब्ध कराई थी। कमरा देने से पहले होटल मैनेजर ने शराब नहीं पीने का शपथ पत्र भी नहीं भरवाया था। होटल के कमरा नंबर 103 को पुलिस ने सील कर दिया है। होटल को सील करने के लिए जिला प्रशासन को लिखा गया है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बिहार में शराब कि तस्करी कहा से हो रही है. किस रास्ते शराब को लाया जा रहा है. किसकी मिली भगत से शराब सप्लाई हो रही है. कई ऐसे सवाल है जो अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article