पुलिस ने जारी किया अलर्ट, माया नगरी में बड़े आतंकी हमले की जताई आशंका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नई दिल्ली मुंबई में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 30 दिनों में मुंबई में ड्रोन, रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल्स, या पैरा ग्लाइडर्स से हमला किया जा सकता है.

यह तो आप सभी जानते हैं कि आने वाला महीना त्योहारों का है और बाजार में भीड़-भाड़ हो सकती है या किसी खास VIP लोकेशन को भी निशाना बनाया जा सकता है. ऐसे में अब ड्रोन, लाइट एरक्राफ्ट्स, पैरा ग्लाइडिंग पर 30 दिनों तक की पाबंदी लगाई गई है.

यह सुरक्षा 30 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक लगाई गई है. पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लगा दी है और भीड़ लगाने पर रोक लगाई है. खुफिया एजेंसियों से हाईअलर्ट मिलने के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है.

खबरों की मानें तो आतंकियों के निशाने पर सार्वजनिक संपत्तियां भी हो सकती हैं. खुफिया विभाग की चिट्ठी के बाद इलाके में किसी भी उड़ने वाली चीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आदेश में कहा गया कि ‘यह आदेश अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा. कहा गया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी 1860 की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.’

आपको बता दें कि आदेश मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि ‘आम लोग घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें.’ डीसीपी चैतन्य ने लोगों से एक अपील जारी कर कहा कि ‘घबराने की जरूरत नहीं है. सभी लोग सतर्क रहें.’

Share This Article