राजधानी में पासी समाज पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अफरा-तफरी का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पटना की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान से डाकबंगला के बीच प्रदर्शनकारी के बीच झड़प में आम लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। प्रदर्शन के बीच जमकर पुलिस ने लाठियां चलाई। पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। पथराव के बाद पुलिस को चलानी पड़ी लाठिया।

पुलिस और पासी समाज के बीच लाठीचार्ज किया गया है। आपको बता दें कि पासी समाज के लोगों ने पुलिस पर चलाए है। जमकर पत्थरबाजी की है। बैरिकेडिंग और आगे बढ़ने की कोशिश लगातार जारी है। पटना की सड़कों पर पासी समाज के लोग आज विधानसभा घेराव करने निकले थे। पुलिस ने भीड़ को पटना के जेपी गोलंबर के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।

डाकबंगला चौराहे की ओर प्रदर्शनकारी लगातार बढते जा रहे हैं। बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर उन्होंने पत्थर और जूते भी चलाएं और बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए। हालांकि पुलिस ने जगह-जगह पर चेकप्वाइंट बना रखा है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Share This Article