बिहार में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने शुरू की नई पहल

Jyoti Sinha

बिहार में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कभी बिजली बिल के नाम पर, तो कभी नौकरी या अधिकारी बनकर ठग जनता से पैसे उड़ा रहे हैं। इन घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर सुरक्षा साप्ताहिक अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अभियान के तहत साइबर थाना की टीम बाइक से पटना के अलग-अलग इलाकों जैसे अटल पथ, बोरिंग रोड और अन्य व्यस्त स्थानों पर जाएगी। यहां लोगों से बातचीत कर उन्हें ठगी से बचने के उपाय बताए जाएंगे।इसके साथ ही एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर साइबर ठगी का शिकार हुए लोग संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।साइबर थाना के डीएसपी नीतिश कुमार ने बताया कि इस पहल का मकसद आम जनता को जागरूक करना और साइबर अपराधियों की पकड़ मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर विश्वास न करें और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।

Share This Article