वैशाली चौक पर पुलिस गश्ती गाड़ी अंसतुलित होकर दुकान में घुसी,दुकानदार घायल

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर पुलिस गश्ती गाड़ी अंसतुलित होकर दुकान में घुसी. जिससे एक दुकानदार घायल हो गए. दुकान का शो केस व काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल जुत्ता चप्पल के दुकानदार नंदलाल लहरी के पुत्र किशन कुमार है.शोकेस के शीशा टूटकर दुकानदार के गर्दन में जा घुसा है. जिससे दुकानदार घायल हो गया. घायल दुकानदार को इलाज के लए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुकानदार ने बताया कि इस घटना से लगभग तीन लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है बताया गया कि नवगछिया थाना की गश्ती गाड़ी वैशाली चौक पर लगी हुई थी. इसी दौरान नवगछिया एसपी के बाजार आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गाड़ी के ड्राइवर व पुलिस जवान गाड़ी में बैठ गए. गाड़ी र्स्टाट होते ही अंसतुलित होकर तेजी से आगे बढ़ी. गाड़ी कन्हैया लहरी व किसन लहरी के जप्पल जूता के दोनों दुकान के आगे का भाग शो केस को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे बढ़ गई.

गाड़ी लहराते हुए सड़क पर दौड़ती रही. लगभग एक सौ फीट लहराते हुए आगे बढ़ने के पश्चात गाड़ी पर ब्रेक लग पाया. इससे वहां के राहगीरों व दुकानदार में अफरा तफरी मच गई. दुकानदार दुकान छोड़ कर भागने लगे. राहगीर को भी जिधर मौका लगा भागने लगा. दुकानदारों का यह भी कहना हैं कि रात्रि के समय आठ बजे की घटना थी. ठंड की वजह से रोड अधिक आदमी नहीं था. यदि यही घटना एक घंटा पहले जानमाल का काफी अधिक नुकसान होता. घटना से दुकानदार आक्रोशित थे. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास बहुत से दुकानदार व अन्य लोग वहां पर जमा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह पहुंच दुकानदार को समझाया बुझाया. कहा कि ड्राइवर की गलती की वजह से घटना हुई है. इसकी जांच की जायेगी. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. इस घटना से पुलिस जीप भी क्षतिग्रसत हुई है. पुलिस जीप का उपर का लाइट, स्पीकर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस जीप पर नवगछिया थाना के पीएसआई पप्पु कुमार, तीन पुलिस जवान, प्राइवेट ड्राइवर गुड्डु कुमार मौजूद थे. घायल जुता चप्पल के दुकानदार किशन लहेरी ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी तेजी से आई दुकान के शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. शोकेस का कांच टूटकर उड़ कर मेरे गर्दन में धस गई. और भी शरीर पर कई जगह चोट लगी है.

वहीं दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी स्पीड से आई. दुकान का गेट, शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना से तीन से चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है.आगे का शोकेस पूरी तरह टूट गया है. यदि दुकान के आगे कोई होता तो उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं किशन कुमार ने बताया कि यह मेरे दोस्त की दुकान है. घटना के समय दुकान में ही मौजूद था. इस घटना से मेरे हाथ में भी चोट लगी है. नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गश्ती जीप से ठोकर दुकान में लग गई है. जिससे दुकान का शोकेस क्षतिग्रसत हुआ है. इस घटना से पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान सुरक्षित है.

Share This Article