NEWSPR डेस्क। पटना बालू माफियाओं पर नकेल कसने और निगरानी रखने के लिए बिहटा के अमनाबाद और मनेर के दियारा क्षेत्रों में दो अलग-अलग पुलिस पोस्ट बनाये जायेंगे. इन पुलिस पोस्ट में एक सब इंस्पेक्टर व 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. पुलिस के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. बताया जाता है कि शनिवार को सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनेर से लेकर बिहटा व कोईलवर तक बालू घाटों का भ्रमण किया. इस दौरान उन जगहों की पहचान की गयी, जहां पुलिस पोस्ट बनाये जा सकते हैं. सिटी एसपी ने पुलिस पोस्ट बनाने को लेकर जगह की जानकारी एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो को दे दी है.
बालू माफिया बालू का अवैध खनन न कर सकें, इसके लिए गंगा नदी में पुलिस गश्ती भी कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन पुलिस पोस्ट को मनेर, बिहटा पुलिस से जोड़ा जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा जा सके. साथ ही भोजपुर पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जिन-जिन इलाकों में अवैध बालू खनन को लेकर जानकारी मिली है, वहां पुलिस पोस्ट बनाये जायेंगे और गंगा नदी में पुलिस गश्ती करायी जायेगी.
बिहटा के अमनाबाद इलाके में हुए गैंगवार में चार लोगों की मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. इस संबंध में बिहटा थाने में केस दर्ज किया गया है और जिन-जिन बालू माफियाओं के नाम सामने आये हैं, उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि, सभी नामजद बालू माफिया भूमिगत हो चुके है. वे इलाका छोड़ चुके हैं. लेकिन पुलिस अब इन सभी बालू माफियाओं की संपत्ति की कुर्की-जब्ती करेगी. इसके लिए सबसे पहले गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन दिया जायेगा
शनिवार को सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन आइपीएस अधिकारियों ने अवैध बालू खनन, ढुलाई और बिक्री को लेकर मनेर पहुंचे. इसमें सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार, दानापुर एएसपी अभिनव धीमान व पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित पहले नाव से रामपुर घाट से कोइलवर, उसके बाद डोरीगंज तक बालू घाटों का निरीक्षण किया. सिटी एसपी ने कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इस निरीक्षण अभियान में मनेर और बिहटा के थानेदारों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.