सारण के होटलों में पुलिस का छापा : आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो युवक और दो युवती, एक होटल कर्मी भी हिरासत में लिये गये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सारण जिले में अमनौर बाजार स्थित कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी की है। एक होटल से पुलिस ने आपत्तिजन स्थिति में दो युवक और दो युवती को हिरासत में लिया है। होटल के एक कर्मचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी से थाने में पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से पुलिस को होटल में गलत काम होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने अमनौर बाजार के होटलों में छापेमारी की।

जब एक होटल में पुलिस की टीम पहुंची तो वहां का माहौल देखकर हैरान रह गई है। दो युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पाये गये। पुलिस ने दोनों जोड़ों सहित एक होटल कर्मी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के अलावा थाने के कई दारोगा, SI, ASI, दर्जनों पुलिस बल और सैप जवान शामिल थे।

छापेमारी के बारे में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि अमनौर बाजार के होटलों में गलत किस्म के लोग आ रहे हैं। साथ ही वहां गलत काम चलने की भी सूचना मिल रही थी। पुलिस ने सत्यापन के लिये उन होटलों में छापेमारी की, एक होटल से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article