NEWSPR डेस्क। पटना अपराधी दिन प्रतिदिन पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. अपराधियों के तार अब तो दूसरे राज्यों से भी जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में स्क्रैप कारोबारी से ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस पटना पहुंच गई है. तीन करोड़ से ज्यादा रकम की ठगी कर स्क्रैप कारोबारी छत्तीसगढ़ से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना स्थित किदवईपुरी पहुंची. जहां से 3 करोड़ 28 लाख की ठगी करने वाले युवक राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के मोहन नगर थाने में 11 नवंबर 2022 को स्क्रैप कारोबारी द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था. स्क्रैप कारोबारी के मालिक प्रवीण राय द्वारा छत्तीसगढ़ के मोहनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पुलिस अपना अनुसंधान करते हुए स्क्रैप कारोबारी से ठगी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पटना पहुंची. वहीं, अपराधी को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, स्क्रैप कारोबारी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना से छत्तीसगढ़ की पुलिस वापस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई है.