NEWSPR डेस्क। भागलपुर में घटनास्थल पर लेट से पहुंचने पर पुलिस पर कार्रवाई हुई है। मामला मधुसुदनपुर इलाके के बहवलपुर का है। जहां निवासी दीपक सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव फंदे से लटका पाया गया था। घटनास्थल पर 18 घंटे बाद पुलिस पहुंची। मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
बता दें कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कौवाकोहली लक्ष्मणबाग स्थित शबनम के घर के कमरे में यह घटना बीते सोमवार शाम चार बजे ही हो गई थी। लेकिन 18 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शबनम की बहन और पड़ोसी बार-बार थाने को आत्महत्या के बारे में बता रहे थे। कई बार पुलिस को बुलाने पर भी थानाध्यक्ष वहां नहीं पहुंचे। जब मामला तूल पकड़ने लगा तब 18 घंटे बाद पुलिस शबनम के घर पहुंचती है और फंदे से लटके शव को उतारती है। इस तरह की लापरवाही को देखते हुए मधुसुदनपुर ओपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को सीनियर एसएसपी बाबूराम ने निलंबित कर दिया है। सीटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीपक हत्याकांड के सभी आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले भी मृतका शबनम कुमारी की मां का अपहरण 21 जून 2019 को हो गया था लेकिन अभी तक ना उसकी मां मिली ना ही उसका शव ही मिला।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर