भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महादीपुर में 2 अक्टूबर को हुए संदिग्ध मौत की गुत्थी भागलपुर पुलिस ने सुलझा ली है, और सुबालक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है,घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सुबालक चौधरी एवं बबलू यादव पर हत्या का आरोप लगाया था,इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान की जांच और एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह पाया कि परशुराम सिंह को बहला फुसलाकर सुबालक चौधरी एवं बबलू यादव के द्वारा बिजली के पोल से लोहे का सामान चोरी करने के लिए ले जाया गया,बिजली का सामान चोरी करने के दौरान परशुराम सिंह पोल से गिर गया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मामले को लेकर सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि सुबालक चौधरी की लापरवाही और सरकारी सामान की चोरी कराने के दौरान परशुराम सिंह की मौत हुई है, जिसके कारण सुबालक चौधरी की गिरफ्तारी हुई है घटना में शामिल बबलू यादव की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.