पुलिस ने बिहार के सबसे बड़े हाइप्रोफइल मर्डर केस को सुलझाया, मोटरसाइकिल चोर ने दिया था घटना को अंजाम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश हत्याकांड ने सुरक्षा- व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था. इस हाईप्रोफ़ाइल मामले में बड़े लोगों के होने की चर्चा ने राजनीति सरगर्मी तेज कर दी थी. लेकिन जितना बड़ा रूपेश का क़द था उसकी हत्या एक मामूली मोटरसाइकिल चोर रितुराज ने कर दी. ये कही न कही एक फिल्म की कहानी जैसा लग रहा है. रितुराज ने रूपेश की हत्या, सड़क पर हुए मामूली झगड़े को लेकर किया. इस ब्लाइंड केस का खुलासा करने के लिए गठित एसआईटी ने 200 कैमरा व 4000 सीडीआर को खंगाला है.

वही पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के अनुसार बीते वर्ष नवंबर माह में अपराधी रितुराज का लोजपा कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना हुआ था. जिस कार से धक्का लगा था वह इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार का था. इस क्रम में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. रितुराज चोरी के मोटरसाइकिल से था इसलिए बचने के लिए किसी तरह निकल गया. लेकिन रूपेश कुमार के कार एमजी हेक्टर का पीछा करते हुये उनके घर तक पहुँच गया। ये कहानी सुनने में कुछ अटपटा सा लग रहा है.

रूपेश की हत्या के लिए राजवंशी नगर मंदिर से लेकर पुनाईचक तक चार बार एटैम्मट लिया लेकिन सफलता हांथ नहीं लगी। फिर घर के पास ही हत्या करने की तैयारी अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर किया। 12 जनवरी को इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार जैसे ही अपना कार अपने घर के गेट के पास लगाता है रितुराज ने निशाना लगाते हुये ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दिया.

जिसमे 6 गोली रूपेश के शरीर में लगा और मौक़े वारदात पर ही रुपेश की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रामकृष्णानगर स्थित कन्हाई नगर, आदर्श कालोनी आ गये. अपराधी सुबह में जब अख़बार पढ़ा तो अपराधियों को यह पता चला की मारा गया व्यक्ति इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार हैं.

घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ़्तारी के डर से अपराधी रितुराज रांची भाग गया. हत्या का लंबे समय बीत जाने के बाद रितुराज को यह लगा की पुलिस दूसरी दिशा में जांच कर रही है अब डरने की बात नहीं है तो वह अपना घर आदर्श नगर रोड नंबर 2, रामकृष्णानगर आ गया और साधारण तौर पर रहने लगा। हालाँकि पुलिस की जांच कन्हाई नगर तक पहुँच चुकी थी बस रितुराज के हुलिये और पहनावे और चाल- चलन का पता करना था.

एसएसपी ने बताया की सीसीटीवी और कैंफ का मिलान किया को रितुराज से पुरा मिलान कर गया. रितुराज को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने लगा तो पहले तो यह भरमाया लेकिन बाद में सबकुछ स्वीकार कर लिया. पुलिस ने रितुराज के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, चार ज़िंदा कारतूस, चोरी का मोटरसाइकिल, घटना के दिन पहने हुए कपड़ा, फ़र्ज़ी नंबर प्लेट बरामद किया गया है. पुलिस अन्य तीन और अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article