कैमूर। जिले के प्रशासन द्वारा आज जिले के सभी थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिमोहन शुक्ला के निर्देशानुसार आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
इस समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों के मामलों का त्वरित एवं शांतिपूर्ण निपटारा करना रहा, ताकि ऐसे विवादों से उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था की संभावित समस्याओं से समय रहते बचाव किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आपसी समन्वय से प्राप्त आवेदनों की जांच की, दस्तावेजों का अवलोकन किया और कई मामलों में मौके पर ही सीमांकन कर निर्णय लिया गया।
कुछ मामलों में त्वरित स्थल निरीक्षण हेतु राजस्व कर्मचारी, अमीन एवं स्थानीय पुलिस बल को निर्देशित किया गया ताकि अगले समाधान दिवस तक संबंधित वादों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि भूमि विवादों के मूल में अक्सर अभिलेखों की अद्यतन स्थिति का अभाव, सीमांकन में विलंब तथा संप्रेषण की कमी होती है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे विवादों के समाधान में राजस्व व पुलिस तंत्र की समन्वित भूमिका अत्यंत आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से थाना समाधान दिवस आयोजित करें और इसकी जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक नागरिक इस पहल का लाभ उठा सकें। जिला प्रशासन कैमूर यह पहल निरंतर जारी रखेगा, ताकि आम जन को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं स्थानीय स्तर पर न्याय उपलब्ध कराया जा सके और जिले में सामाजिक समरसता एवं विधि-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे।