शाहकुंड थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्क/र्म की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन

Patna Desk

भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ पर 12 जनवरी को एक युवक तथा एक युवती घूमने के लिए गए थे इसी दौरान तीन और अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घूमने गए युवक एवं युवती के साथ मारपीट किया तथा युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया।

इस संबंध में युवती के लिखित आवेदन के आधार पर शाहकुंड थाना में मामला दर्ज किया गया था घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है इसको लेकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कहा कि गठित टीम ने इस घटना का सफल उद्वेदन करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

Share This Article