पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचिंग संचालक से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी उर्दू बाजार निवासी विक्की राजपाल है जिसे सबौर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी चोरी और रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है। मामला ततारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हाल के दिनों में एक कोचिंग संचालक से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में उसके साथ और कौन-कौन शामिल था। पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट

Share This Article